राहुल कुमार सिंह केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के बनबारी चौक पर राम जुल्म उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को दरभंगा से पैसेंजर लादकर औसी जीरो माइल जा रही टेंपो मे विपरीत दिशा से आ रही टीवीएस स्पोटर्स बाइक ने सामने से धक्का मार दी। इससे बाबक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोग लहूलुहान युवक को सड़क किनारे लावारिस अवस्था में छोड़ दिया। संयोगवश सीएचसी केवटी रनवे के 102एंबुलेंस सेवा के कर्मी की नजर उक्त युवक पर पड़ी। एंबुलेंस प्रसव उपरांत महिला मरीजों को नयागांव घर से पहुंचाकर
लौट रहा था। सीएचसी में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए पुलिस को सूचना दी। सीएचसी मे इलाज के दौरान पुलिस पहुंचकर जख्मी युवक के मोबाइल के सहयोग से उसकी पहचान थाना क्षेत्र के दुधिया गांव के पचीस वर्षीय किशुन पासवान के रूप में की। वहीं, बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस सीएचसी पहुंचकर लौट गई। वह युवक का बयान बेहोशी में रहने से नहीं ले सकी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
You must be logged in to post a comment.