दीपक कुमार। गायघाट | बेनीबाद थाना क्षेत्र के शिवदहा पंचायत (Shivdaha Panchayat) के महेशवारा (Maheshwara) में जदयू किसान प्रकोष्ठ (JD(U) Farmer’s Cell) के प्रदेश सचिव से 10 हजार रुपये की रंगदारी (Ransom of ₹10,000) मांगी गई है। इस हमले में पीड़ित को हाथ-पैर में चोटें (Injuries on Hands and Legs) भी आईं।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच (Investigation) शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, गांव के ही उमेश कुमार सिंह (Umesh Kumar Singh) के पुत्र राजन कुमार (Rajan Kumar) ने रंगदारी की मांग की और घर पर पत्थरबाजी (Stone Pelting) की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि राजन कुमार ने पिकअप (Pickup) से ठोकर मारने का भी प्रयास किया।
शिकायत और कार्रवाई
रंजीत कुमार सिंह (Ranjit Kumar Singh) ने बेनीबाद पुलिस (Benibad Police) को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने 112 (Emergency Number 112) पर फोन करके मामले की जानकारी भी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात (Investigation) शुरू कर दी।
आपसी रंजिश का संदेह
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार (Thana Incharge Abhishek Kumar) ने बताया कि इस मामले की छानबीन (Inquiry) की जा रही है और आपसी रंजिश (Personal Vendetta) का मामला सामने आ रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयासरत है।
यह घटना बेनीबाद में बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती है। पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ होगा कि इस मामले में किसकी गलती थी और अपराधियों को कैसे सजा मिल सकती है।