मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ले में दो दिन पूर्व एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी (SIT) का गठन किया है।
विलंब पर एसपी ने जताई नाराजगी
घटनास्थल पर पुलिस के विलंब से पहुंचने को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाल को शो कॉज किया है। चोरी की इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस कप्तान ने डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय को निर्देशित करते हुए घटना का शीघ्र खुलासा करने का आदेश दिया है।
नगर थानाध्यक्ष को शो कॉज नोटिस
घटना स्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने की बात सामने आने पर नगर थाने के इंस्पेक्टर विजय कुमार को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, गश्ती वाहन का जीपीएस के आधार पर लोकेशन ट्रैक कर पुलिस टीम पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।
छठ पूजा के दौरान घरों में चोरी
गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान लोग घर से बाहर गए थे, और उसी रात चांदमारी मोहल्ले के तीन घरों में चोरी की वारदात हुई। इस घटना में पुलिस की शिथिलता और देरी के कारण पुलिस विभाग पर सवाल उठे हैं।