

Bihar News: BJP नेता के पिता की हत्या, खबर का Darbhanga कनेक्शन। जहां, मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह की अपराधियों ने हत्या कर दी। गुरुवार की रात उन्हें गंभीरावस्था में इलाज के लिए दरभंगा लाया गया था जहां, उनकी मौत हो गई।
अपराधियों ने वारदात को उस दौरान अंजाम दिया जब वह घर के सामने टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला की है।
जानकारी के अनुसार, तत्काल उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां से गुरुवार की रात इलाज के दौरान दरभंगा में मौत हो गई। वारदात को पिछले और वर्तमान चुनाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
जहां, गत पंचायत चुनाव में रामनारायण साह की पत्नी मुखिया चुनाव महज बाइस मतों से हार गईं थी और इसबार पैक्स चुनाव में उनकी सहभागिता की चर्चा थी मगर इससे पहले ही क्यों और किस वजह से उनकी हत्या कर दी गई यह पता लगाया जा रहा है।
सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर कोण से जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि बिहारशरीफ के बेन प्रखंड की आट पंचायत के मुखिया और जदयू नेता पैंसठ साल के कारू तांती की भी गुरुवार की शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। और अब मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या के बाद बिहार का इकबाल एकबार फिर सवालों में है।








