प्रभास रंजन। Darbhanga News: अंतरजिला शराब तस्करी का खुलासा, बड़ी मात्रा में शराब के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार| दरभंगा में अवैध शराब के खिलाफ अभियान: 161.64 लीटर शराब समेत तीन तस्कर (Three smugglers arrested with liquor in Darbhanga) गिरफ्तार।
खबर विस्तार से… जहां, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के दिशा-निर्देशन में मद्य निषेध को प्रभावी बनाने ऐ लिए और अवैध नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज शनिवार को सदर अनुमंडल के बहादुरपुर थाना की ओर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम द्वारकापुरी मंजूर हसन कॉलनी में देर रात्री एक पिकअप और दो स्कूटी से करीब 161.64 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में:
-
- डब्लू मंडल, पिता स्व. रामसोगारथ मंडल, सा. धोई थाना सदर, जिला दरभंगा
-
- माखन यादव,
-
- मुलायम यादव, दोनों जिला पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी:
- कुल 161.64 लीटर विदेशी शराब
- एक पिकअप
- दो स्कूटी
उद्देश्य: अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नज़र रखते हुए समाज में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना।