सतीश झा, बेनीपुर। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा के अध्यक्षता में 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने कहा कि 1 जनवरी 2025 की अहर्तातिथि के आधार पर मतदाता सूची में नए मतदाता का नाम प्रपत्र 6 की ओर से जोड़ने के संबंध में जानकारी दी । बैठक में उन्होंने बीपीएम जीविका एवं महिला पर्यवेक्षिका से 18- 19 आयु वर्ग के महिला मतदाताओं की सूची संबंधित प्रखंड को उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने प्रपत्र 7 के माध्यम से मृत मतदाताओं का नाम विलोपन करने एवं प्रखंड बार 80 या 80 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान केंद्र बार बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कराने की बात कही।
बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर,बेनीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार,नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार,नगर पंचायत बहेड़ी प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी विनीत कुमार झा,पंचायती राज पदाधिकारी बिरौल, बेनीपुर,बिरौल एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।