सतीश झा, बेनीपुर | बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा के कार्यालय में जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System – PDS) के लाभुकों का शत प्रतिशत केवाईसी (Know Your Customer – KYC) सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उपमुख पार्षद और पाषर्द उपस्थित थे।
जन जागरूकता पर जोर
अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि अधिक से अधिक लाभुकों का केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार (Promotion) और जन जागरूकता (Public Awareness) आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से अभियान (Active Campaign) चलाने का निर्देश दिया।
KYC अभियान में पिछड़ते क्षेत्र
ज्ञात हो कि बीते 6 माह से केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) जारी है, लेकिन बार-बार तिथि बढ़ाने के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी है। जन वितरण विक्रेताओं (Fair Price Shop Owners) ने अब तक लगभग 60% से अधिक उपभोक्ताओं (Consumers) का केवाईसी पूरा किया है।
पर्व-त्योहारों के दौरान भी प्रयास
पर्व-त्योहार के समय विशेष बैठक आयोजित कर, घर आए लाभुकों को घर-घर जाकर (Door-to-Door) केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित किया गया। फिर भी बेनीपुर और अलीनगर (Benipur & Alinagar) प्रखंड में केवाईसी प्रतिशत संतोषजनक नहीं है।
विशेष निर्देश और अपील
पंचायत और नगर प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दें और क्षेत्र में शत प्रतिशत केवाईसी (100% KYC) सुनिश्चित करें। साथ ही, नगर परिषद प्रतिनिधियों को भी व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में बेनीपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार झा, कार्यपालक सहायक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।