दरभंगा | “कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा” के तत्वावधान में एक दिवसीय दरभंगा ऑपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर को “ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीसागर, दरभंगा के प्रांगण में हुई। जहां दरभंगा , मधुबनी , समस्तीपुर , पटना , जमुई एवं गोपालगंज जिले से लगभग 150 से उपर खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया ।
मुख्य बिंदु –
● डाॅ धर्मशीला गुप्ता: कराटे खेलने से एवं इसके नियमित अभ्यास से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं ।
● डाॅ निर्भयशंकर भारद्वाज: कराटे खेल केवल स्वस्थ रहने का प्रमाण नहीं रहकर आज सम्मान का विषय है ।
● मुकेश कुमार मिश्रा : कराटे आत्मरक्षा के दावों को सिखने तक सिमित ना रहकर यह विद्यालय एवं विश्वविद्यालय खेलों का हिस्सा है ।
बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डाॅ धर्मशीला गुप्ता सहित डॉ निर्भयशंकर भारद्वाज, स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष सुरज कुमार, कार्यालय सचिव राम सिंह यादव, विद्यालय सचिव नन्दकिशोर यादव सहित प्राचार्य अभिषेक गुप्ता अन्य अतिथि श्री राजीव रंजन, जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री घनश्याम राय, शारीरिक प्रशिक्षक सुनिल कुमार यादव एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के सचिव सह कराटे प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का आरंभ किया एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती दी गई ।
मुख्य अतिथि डाॅ धर्मशीला गुप्ता ने इस तरह की प्रतियोगाता के आयोजन हेतु आयोजक मुकेश मिश्रा की सराहना करते हुए कहा की कराटे खेलने से एवं इसके नियमित अभ्यास से शरीर और मन दोनों स्वस्थ होते हैं एवं खेल से आप स्वंय के साथ साथ अन्य को भी एक सकारात्मक उर्जा देने का कार्य करते हैं ।
डाॅ निर्भयशंकर भारद्वाज ने कहा –
कराटे खेल केवल स्वस्थ रहने का प्रमाण नहीं रहकर आज सम्मान का विषय है और इसी कड़ी में हमारे खिलाड़ीयों के नाम जुड़ते जा रहे हैं जिनमें दरभंगा के मंजीत कुमार इस वर्ष बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किए गए हैं ।
मुकेश मिश्रा ने कहा –
वर्तमान समय में कराटे सिखने का मतलब सिर्फ खुद को शारीरिक मजबूत बनाना एवं आत्मरक्षा के दावों को सिखने तक सिमित ना रहकर यह विद्यालय एवं विश्वविद्यालय खेलों का हिस्सा है जिसके लिए ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से हमारे कराटे खेल में प्रशिक्षित हो रहे खिलाडीयों को एक बेहतर अनुभव के साथ उनके अंदर खेल भावना को बढावा मिलता है ताकी हमारे खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन देने में सफल हो पाए ।