सतीश झा। बेनीपुर में PACS का नव मंगल…पड़ेंगे तीन पैक्सों के लिए वोट, 7632 वोटर्स बनेंगे नौ उम्मीदवारों के भाग्यविधाता। जहां, बेनीपुर सहकारिता पैक्स चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन पदाधिकारी के साथ अन्य मतदान कर्मी को मतदान सामग्री के साथ मतदान केदो के लिए रवाना कर दी गई है।
मंगलवार सुबह 7:00 बजे से 4:30 बजे तक चुनाव का समय निर्धारित है ।उसके बाद बुधवार को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में मतों की गणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। मंगलवार को तीन पैक्सों में होने वाले चुनाव में कल 7632 मतदाता 12 मतदान केंद्रों पर 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि तरौनी पैक्स अध्यक्ष के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है जहां 3967 मतदाता के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं पोहद्दी पश्चिमी पंचायत के तीन मतदान केदो पर 709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर तीन उम्मीदवारों में से किसी एक के भाग्य का फैसला करेंगे।
वहीं बाथो रढियाम पैक्स में दो उम्मीदवार पैक्स अध्यक्ष के लिए आमने-सामने मैदान में डटे हुए हैं। जहां 1956 मतदाता तीन मतदान केदो पर अपने विजेता का चयन करेंगे ।साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के अगले दिन प्रखंड मुख्यालय में मतों की गिनती की जाएगी।