दीपक कुमार। Muzaffarpur में पैक्स चुनाव की बानगी, हाथ में वोटर पर्ची लेकर घूमती रहीं उमा, वोट चुका था कोई और…देखें VIDEO
उमा देवी की जगह दूसरे ने डाला वोट…क्या करे अब बेचारा “लोकतंत्र”
जहां, गायघाट में शांति और सुरक्षा के बीच गया में पैक्स चुनाव का पहला चरण जारी! उमा देवी की जगह दूसरे ने किया मतदान, जहां,चुनाव में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी खास तौर पर देखने को मिल रही है। देखें VIDEO
बुजुर्गों की जिम्मेदारी पर महिलाओं की भागीदारी से चुनाव में आया रोमांच, बड़ी संख्या में वोटर कर रहे मताधिकार का प्रयोग
बुजुर्ग मतदाता मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहपूर्वक पहुंच रहे हैं। वहीं, महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं।
प्रशासन का चाक-चौबंद इंतजाम
इन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जबकि अन्य प्रखंडों में मतदान 4:30 बजे तक जारी रहेगा। प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासन और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के बीच मतदाता उत्साहपूर्वक अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं।