सतीश झा। बेनीपुर पैक्स चुनाव का आया परिणाम, जीत में दिखा भरोसे का स्वाद। जहां, बेनीपुर सहकारिता पैक्स चुनाव का मतगणना बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में संपन्न हुई। मतगणना के प्रथम चरण में तरौनी पैक्स का मतगणना किया गया जहां तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना था।
इसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार,आरती कुमारी एवं मुराड़ी मंडल आमने-सामने थे।जिसमें अनिल कुमार ने आरती कुमारी को 216 वोटो से पराजित करते हुए पुनः तरौनी पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
दूसरी ओर, सबसे अधिक संवेदनशील माने जाने वाले बाथो रढियाम पैक्स में पुन्र मतगणना के दौरान भी प्रथम चरण में जीते हुए जिवेन्द्र नाथ यादव 37 वोटो से विजय घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिबंध चौधरी राज किशोर राय को 470 मत प्राप्त हुए।
जिवेन्द्र नाथ यादव को 507 मत प्राप्त हुए। इधर पोहद्दी पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए भी तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें मुनेंद्र झा उर्फ मुन्ना को 383 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिबंध शंभू पाठक को 190 मत प्राप्त हुए एवं लालबाबू यादव को 172 मतों से संतोष करना पड़ा।
वहीं, 48 मत रद घोषित किए गए। इस प्रकार पोहद्दी पैक्स अध्यक्ष पद पर मुनेंद्र झा उर्फ मुन्ना को बिजई घोषित किया गया ।स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार,अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार, थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, एसआई दिव्या कुमारी,बीबीएन सिंह, रंजीत सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल मतगणना केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मुस्तैद थे।