12 दिसंबर से दिल्ली रूट के लिए भी इंडिगो के विमान उड़ान भरेंगे
जानकारी के अनुसार, इसके पहले इंडिगो की ओर से कोलकाता और हैदराबाद रूट पर सीधी प्लेन सेवा संचालित की जा रही है। अब इस रूट पर स्पाइसजेट के बाद इंडिगो की एंट्री होने से यात्रियों को सीधा लाभ होने वाला है। यह भी जान लें, 12 दिसंबर से दिल्ली रूट के लिए भी इंडिगो के विमान उड़ान भरेंगे। शुरूआती दौर में इंडिगो की यह सेवा सप्ताह में चार दिन मिलेगी। इसके लिए यात्री रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बुकिंग करा सकते हैं।
दरभंगा और मिथिला के लिए आज एक बड़ा दिन है!
दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए IndiGo की उड़ान सेवा आज से प्रारंभ हो गई है। इस उपलक्ष्य में आज दरभंगा एयरपोर्ट पर IndiGo Airlines की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रथम यात्री को टिकट सौंपकर बधाई दी।#darbhangaairport pic.twitter.com/ezkJOkX8Zs
— Sanjay Saraogi (@sanjay_saraogi) December 1, 2024
दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा
वहीं,दरभंगा और मिथिला के लिए आज एक बड़ा दिन है! यह कहते हुए दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए IndiGo की उड़ान सेवा आज से प्रारंभ हो गई है। इस उपलक्ष्य में आज दरभंगा एयरपोर्ट पर IndiGo Airlines की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रथम यात्री को टिकट सौंपकर बधाई दी।
निष्कर्ष
दरभंगा से मुंबई सीधी उड़ान शुरू होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ मिथिला के प्रवासियों को भी यात्रा में सहूलियत मिलेगी। मिथिला के विकास में यह एक नया अध्याय जोड़ने जैसा है।