होम Bihar | बिहार | News Darbhanga छत से गुजर रही थी 33 हजार की करंट, युवक आया चपेट में, मौत

छत से गुजर रही थी 33 हजार की करंट, युवक आया चपेट में, मौत

0
छत से गुजर रही थी 33 हजार की करंट, युवक आया चपेट में, मौत
Darbhanga News 33 thousand rupees worth of current was passing through the roof in Darbhanga, a young man got hit, died। DeshajTimes.Com

तीश झा। छत से गुजर रही थी 33 हजार की करंट, युवक आया चपेट में, मौत। मामला, बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र का है। यहां, वार्ड 16 घोंघिया लक्ष्मणपुर निवासी बद्री यादव के 25 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार यादव की मौत रविवार की रात छत पर से गुजर रहे 33000 के वी ए के विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

ऑन द स्पॉट हो गई बसंत की मौत, छत की तार बना काल

जानकारी के अनुसार बसंत कुमार रविवार की रात लगभग 9 बजे किसी काम से छत पर गया। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 33000 केवी ए विद्युत प्रभावित तार के चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

मौत से उजड़ गया बसंत का परिवार, अनाथ हो गए बच्चे

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया है। मृतक चार भाई में दूसरे नंबर का था। इस मौत से तीन अबोध व दुध मुहें बच्चों की घर से जहां पिता का साया उठ गया। वहीं उनकी विधवा पत्नी ज्योति कुमारी की रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में Samastipur के किशोर की हत्या के खुले पेंच, अपहरण, बाजार में विवाद...15 दिन के भीतर अंजाम

छत पर दौड़ती करंट मगर विभाग पड़ा है निश्चिंत

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग से मृतक की परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि घर के छत से 33000 तार गुजर रहा था इसे हटाने के लिए कई बार विद्युत विभाग से गुहार लगाया लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दी। यदि समय रहते विभाग द्वारा तार हटा दिया गया होता तो आज बसंत की मौत नहीं होती।

कार्यपालक अभियंता अमोद कुमार ने कहा

इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता अमोद कुमार ने कहा कि विद्युत प्रवाहित 33000 तार के नीचे घर बनाना प्रतिबंधित है। फिर भी लोगों की ओर से जबरन जहां तहां नंगे तार के नीचे घर बना लिया जाता है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को विभाग से कई बार नोटिस भी जारी की गई है.उन्होंने कहा कि फिलहाल विभाग से मृतक के परिजन को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें