back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

MLC By Election: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की चल रही वोटिंग, Muzaffarpur जिले में सबसे ज्यादा 86 बूथ, Gaighat में चार केंद्रों पर Voting में दिखा उत्साह

spot_img
Advertisement
Advertisement

दीपक कुमार। तिरहुत स्नातक उपचुनाव की चल रही वोटिंग, Muzaffarpur जिले में सबसे ज्यादा 86 बूथ, Gaighat में चार केंद्रों पर Voting में दिखा उत्साह। जहां, बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव (Tirhut graduate By Election) को लेकर के मतदान शुरू हो चुका है।

कुल 1 लाख 54 हजार 828 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। पूर्व एमएलसी राजकुमार सिंह के बेटे डॉ. विनायक गौतम जनसुराज की टिकट पर, लोजपा रामविलास से राकेश रौशन भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सुबह ग्यारह बजे तक 16.95 फीसद मत पड़ चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। इधर, मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने कांटी और मोतीपुर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण (DM Subrata Kumar Sen and SSP Rakesh Kumar inspected polling centers in Kanti and Motipur) किया। मुजफ्फरपुर जिले के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में मतदान चल रहा है। चारों जिले में कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 197 पोलिंग स्टेशन पर आज सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान चलेगा।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 86 बूथ हैं। इसके तहत, गायघाट में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रखंड कार्यालय में मतदान कर्मी पोलिंग पार्टी कल शाम को ही पहुंच गई थी।बीडीओ संजय कुमार राय ने जानकारी देते बताया कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र उपचुनाव के लिए प्रचार मंगलवार को समाप्त होने के साथ ही गुरुवार को सुबह 8 से मतदान शुरू हो चुका है। शाम 4 बजे तक मतदान कार्य चलेगा।

इधर, मुजफ्फरपुर जिले के अलावा चारों जिलों के 197 मतदान केंद्रों पर 1,54,828 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी शामिल हैं। मतदान की तैयारी निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है। उपचुनाव बैलेट पेपर से हो रहा है। वोटरों को मतपत्र के साथ पेन मिली है। इसमें पसंद के अनुरूप उम्मीदवारों का क्रमांक वोटर लिख रहे हैं। किसी अन्य पेन या पेंसिल का इस्तेमाल वोटर नहीं कर पा रहे हैं।

सीतामढ़ी में 56, वैशाली में 48 और शिवहर में 9 मतदान केंद्रों पर चुनाव चल रहा है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में इस बार मैदान में कुल 18 उम्मीदवार हैं। इनमें से एक उम्मीदवार की मौत हो गई। अब कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें एनडीए समर्थित अभिषेक झा, राजद प्रत्याशी से गोपी किशन और जनसुराज से डाॅ. विनायक गौतम समेत 15 निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें