back to top
30 अगस्त, 2024
spot_img

मधुबनी में Double Murder: 24 घंटों में दो छात्रों की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी 110

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मधुबनी (Crime in Madhubani) जिला अपराध के बढ़ते ग्राफ (Crime Wave) से खौफजदा है। बीते 24 घंटों में दो छात्रों की गोली मारकर हत्या ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। एक तरफ जहां स्कूली छात्र आंशू कुमार की हत्या हुई, वहीं दूसरी घटना में छपराढ़ी गांव निवासी अमरेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मधुबनी पिछले 24 घंटों में अपराध से खौल उठा है

मधुबनी पिछले 24 घंटों में अपराध से खौल उठा है। इस दौरान दो छात्रों की गोली मारकर हत्या से पूरा जिला सन्न है। जहां, एक स्कूली छात्र आंशू कुमार और अमरेश कुमार की एक के बाद एक गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वजह, जो हालात पिछले चौबीस घंटे से मधुबनी में बने हैं। वह घबराहट पैदा कर रहे हैं।

पिछले चौबीस घंटे के दौरान मधुबनी पुलिस ने

वैसे, इस दौरान पिछले चौबीस घंटे के दौरान मधुबनी पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें शराब के मामले में 13, हत्या के मामले में 1, हत्या के प्रयास के मामले में 7, SC/ST एक्ट के तहत 1 और वारंट के आधार पर 69 लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Politics Hot...:सांसद डॉ. फैयाज अहमद के बेटे पर FIR, विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा- मेरी जान लेने की कोशिश की

खजौली बना अपराधियों का गढ़

खजौली थाना क्षेत्र में अपराधियों की बेखौफ गतिविधियां (Fearless Crimes) पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। दोनों घटनाओं ने इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

  • पहली घटना बुधवार को हुई, जिसमें स्कूली छात्र आंशू कुमार को निशाना बनाया गया।
  • दूसरी घटना गुरुवार सुबह दतुआर लक्ष्मीपुर गांव के पास पुरानी ईंट भट्ठा के समीप हुई।

अमरेश यादव की हत्या

गुरुवार सुबह महुआ एकडारा पंचायत के छपराढ़ी गांव निवासी अमरेश कुमार यादव (28) को अपराधियों ने गर्दन में गोली मारी।

  • परिजन उसे खजौली पीएचसी लेकर गए, जहां से उसे मधुबनी रेफर किया गया।
  • मधुबनी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अमरेश ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:  Madhubani Politics Hot...:सांसद डॉ. फैयाज अहमद के बेटे पर FIR, विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा- मेरी जान लेने की कोशिश की

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच

थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेजा गया है।
डीएसपी मनोज कुमार ने घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि मृतक के भाई ने तीन अपराधियों के नाम उजागर किए हैं।

  • प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक और अपराधियों का अपराधिक इतिहास (Criminal Background) है।
  • कुछ समय पहले मृतक और अभियुक्तों के बीच जेल में विवाद हुआ था, जो इस हत्या का कारण बन सकता है।

पुलिस अधीक्षक का बयान

एसपी सुशील कुमार ने कहा,

“अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। जिले में अपराध पर लगाम (Control on Crime) लगाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।”

पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 110 गिरफ्तार

मधुबनी पुलिस ने पिछले 24 घंटों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 110 लोगों को गिरफ्तार किया।

  • शराब के मामले में: 13 गिरफ्तार।
  • हत्या के प्रयास में: 7 गिरफ्तार।
  • SC/ST एक्ट में: 1 गिरफ्तार।
  • वारंट के तहत: 69 गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें:  Madhubani Politics Hot...:सांसद डॉ. फैयाज अहमद के बेटे पर FIR, विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा- मेरी जान लेने की कोशिश की

बरामदगी (Seizures):

  • 311.700 लीटर शराब
  • 2 मोटरसाइकिल और 1 कार।
  • 28 वाहनों से ₹49,500 जुर्माना वसूला गया।

    अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:

    • पुलिस ने 311.700 लीटर शराब बरामद की है।
    • 69 वारंट का निष्पादन किया गया है।
    • 28 वाहनों से 49,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
    • अन्य बरामदगी में 2 मोटरसाइकिल और 1 कार शामिल है।

अपराध की बढ़ती घटनाओं से जनता में दहशत

लगातार हो रही हत्या और गोलीबारी की घटनाओं ने जिले में डर का माहौल बना दिया है। पुलिस के लिए चुनौती यह है कि कैसे खजौली जैसे इलाकों में अपराधियों के गढ़ को ध्वस्त किया जाए। जनता ने पुलिस से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, वहीं पुलिस का दावा है कि अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जरूर पढ़ें

Patna में राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का Shree Ganesh; मिथिला की परंपरा के साथ केशव चौधरी ने पाग-चादर से किया मुख्य अतिथि Nand...

पटना। बिहार योग संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का आयोजन पटना...

Darbhanga के कमतौल में, चोरों ने बनाया ‘ इन ‘ दुकानों को Target लेकिन…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल | हरिहरपुर क्षेत्र से एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पुलिस ने...

Darbhanga के अलीनगर और धमसाईन में स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय शुरू

मनोज कुमार झा, अलीनगर | प्रखंड क्षेत्र के धमुआरा धमसाईन पंचायत और अलीनगर पंचायत में...

Darbhanga में रात के 2 बजे चार किशोरों की नशे में मटरगश्ती, पहुंची दरभंगा पुलिस…

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चार किशोरों को...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें