सतीश झा, बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर काजियाना में बीती रात अज्ञात चोर ने बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित मोहम्मद फैज ने बताया कि मैं दरवाजा पर सोया हुआ था, जबकि मेरी मां और एक महिला दोनों घरों में सोयी हुई थी। चोर ने उक्त घरों में बाहर से कुंडी लगाकर बंद घर का ताला तोड़कर अंदर में प्रवेश कर आलमारी में रखे कीमती सामान चोर ने चोरी कर ली।
घटना को लेकर पीड़ित फिरोजा खातुन ने बहेड़ा थाना में चोरी कि घटनाओं को लेकर आवेदन दिया है। दिए आवेदन में कहा गया है कि करीब चार लाख का सोने एंव चांदी की जेबरात चोर ने चोरी कर ली है। इसमें टीका दो पीस, नथिया तीन पीस, नाक का छक चार पीस,कान का टांप्स अंगूठी चार पीस,चूरी 4,पोंची 3, बिछिया 5,दरताना 6, बाल चोटी एवं दो जोड़ी पायल चोर ने चोरी कर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी से पूछने पर बताया कि चोरी कि घटना के आवेदन मिला है। अज्ञात चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।