सतीश झा, बेनीपुर। बेनीपुर के किसान अब Scientific Method से कर सकेंगे घर बैठे किसानी, मिलेंगी ये Facility| जहां, बेनीपुर के किसान भी अब वैज्ञानिक पद्धति से अपना किसानी कर सकेंगें। इसके लिए मिट्टी जांच के लिए जिला मुख्यालय या कहीं दूर दराज नहीं जाना होगा। इसके लिए सरकार की ओर से बेनीपुर कृषि कार्यालय के ऊपरी तल पर जांच प्रयोगशाला स्थापना की स्वीकृत मिल चुकी है।
इसके लिए विभाग के उपनिदेशक रसायन शिवेश कुमार ने बेनीपुर पहुंचकर स्थल चयन करते हुए प्रयोगशाला की व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी है।ज्ञात हो कि बेनीपुर कृषि विभाग की ओर से आज तक मिट्टी जांच की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी।
गिने चुने किसान स्वयं के द्वारा जिला मुख्यालय अवस्थित प्रयोगशाला से मिट्टी जांच करवाते थे लेकिन इसका समुचित लाभ स्थानीय किसानों को नहीं मिल पाती थी। फलत: यहां के किसान परंपरागत खेती ही किया करते थे जिसमें डीएपी और यूरिया खेत में डालकर अपना फसल उगाये जाने में विश्वास रखते थे।
लेकिन अब जांच की मुकम्मल व्यवस्था होने से किसानों को अपने खेत में समुचित उपज के लिए कौन सा आवश्यक तत्व की कमी है जिसकी भरपाई की जा सकती है तो फिर किसानों में नई जागृति के साथ खेती को लाभकारी बनाई जा सकती है।
आम किसानों को मिट्टी जांच प्रयोगशाला खुलने की खबर से खुशी की लहर देखी जा रही है।इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से मिट्टी जांच का कार्य स्थानीय स्तर पर प्रारंभ कर दी जाएगी जिसके लिए आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।