एनएच-27 पर बड़ा हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
Prabhash Ranjan, दरभंगा, 18 दिसंबर। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर बीती रात कंसी चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान कंसी गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज साह के रूप में हुई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
हादसे की जानकारी
सिमरी थाना प्रभारी के अनुसार, सोमवार देर रात गश्ती पुलिस ने सड़क पर गिरे हुए युवक को देखा और तत्काल उसे इलाज के लिए डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनुमानित कारण
- अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
- पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल पर युवक के बाइक समेत सड़क पर पड़े होने से वाहन की टक्कर की आशंका मजबूत होती है।
पुलिस कार्रवाई
- सिमरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
- घटना की तहकीकात जारी है।
- अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
शोक का माहौल
इस घटना के बाद कंसी गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी वाहन और चालक का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।