Muzaffarpur News| मुजफ्फरपुर में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई| म्यांमार से तस्करी कर लाई गई(Foreign cigarettes।DeshajTimes.Com) विदेशी सिगरेट जब्त
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence – DRI) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट (foreign cigarettes) जब्त की है। यह खेप बांस लदे कंटेनर में तहखाना (secret compartment) बनाकर छिपाई गई थी। कंटेनर के केबिन के पीछे गुप्त दरवाजा बनाया गया था, जहां से सिगरेट के कार्टन रखे गए थे।
गुप्त सूचना पर डीआरआई का ऑपरेशन
डीआरआई को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर ट्रक, जिसके आगे उत्तराखंड (Uttarakhand) और पीछे हरियाणा (Haryana) का नंबर प्लेट लगा है, में विदेशी सिगरेट की खेप लाई जा रही है। कार्रवाई के दौरान डीआरआई ने कंटेनर के साथ यूपी (Uttar Pradesh) के रामपुर निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक से पूछताछ में गुवाहाटी से उत्तराखंड तक तस्करों के नाम का खुलासा हुआ है, जिसकी जांच जारी है।
तस्करी का नेटवर्क: म्यांमार से उत्तराखंड तक फैला
डीआरआई के अनुसार, यह खेप म्यांमार (Myanmar) से तस्करी कर भारत लाई गई थी। गुवाहाटी में सिगरेट को छिपाकर उत्तराखंड ले जाया जा रहा था। जब्त खेप में कुल पांच लाख सिगरेट स्टिक (five lakh cigarette sticks) शामिल हैं, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई गई है।
मैठी टोल प्लाजा बन रहा है तस्करों का हब
पिछले एक साल में मैठी टोल प्लाजा के पास से अब तक आठ करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी सिगरेट जब्त की जा चुकी है। तस्कर अलग-अलग तरीके अपनाकर गाड़ियों में सिगरेट छिपाते हैं। इस नेटवर्क के तार दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) जैसे बड़े राज्यों से जुड़े हुए हैं।
डीआरआई की जांच जारी
गिरफ्तार चालक ने कई अहम जानकारी दी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय तस्करी गैंग (international smuggling gang) के बारे में खुलासे की उम्मीद है। डीआरआई अब इन तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है।