आंचल कुमारी, Darbhanga( कमतौल ) News | रमौल गांव में बीती रात करीब 1 बजे आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान हुआ। सोनेलाल शर्मा की फर्नीचर दुकान और महादेव साह की किराना दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आगजनी में लाखों का नुकसान
पीड़ित महादेव साह ने बताया कि इस घटना में करीब 50,000 नगद सहित लाखों रुपये के सामान जल गए। उन्होंने थाना में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।
कैसे लगी आग?
- आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
- स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात जब धुआं घरों में घुसा और दम घुटने जैसा अनुभव हुआ, तो वे बाहर निकले। तभी दुकानों में आग का पता चला।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की तत्परता
- घटना की सूचना पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
- ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित ने मांगा मुआवजा
- महादेव साह ने स्थल निरीक्षण कराकर मुआवजा दिलवाने की अपील की है।
- घटना से पीड़ित परिवारों में गहरा दुख है।
आपकी राय: क्या प्रशासन को ऐसे मामलों में राहत देने की प्रक्रिया को और तेज करना चाहिए?
हमसे जुड़ें: अपने विचार और इलाके की ख़बरें हमारे व्हाट्सएप नंबर पर साझा करें। CLICK HERE!
“देशज टाइम्स—हर घर की फिक्र!”