रिपोर्ट आंचल कुमारी | Darbhanga | कमतौल। थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मंगरथू और कलिगांव से पुलिस ने तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। ब्रेथ एनालाइजर जांच में नशे की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- श्रवण कुमार सहनी: वाजिदपुर मंगरथू निवासी, टेकटार में नशे की हालत में पाया गया।
- बबलू कुमार राम और राजू कुमार: कलिगांव निवासी, चमनपुर में नशे की हालत में हंगामा करते हुए गिरफ्तार हुए।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने बताया कि ये तीनों आरोपी नशे की हालत में सार्वजनिक जगहों पर हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन्हें गिरफ्तार किया और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू की।