Darbhanga | कुशेश्वरस्थान में इस समय हो रहे सभी विकास कार्य श्रद्धालुओं द्वारा बाबा को समर्पित दान की राशि से किए जा रहे हैं।
🔸 बिरौल के SDO उमेश कुमार भारती ने देशज टाइम्स के माध्यम से स्पष्ट किया कि –
✅ बिहार सरकार की जिस राशि को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, वह अब तक आवंटित नहीं हुई है।
✅ इस राशि का संभावित उपयोग पर्यटन विभाग के माध्यम से किए जाने की संभावना है।
✅ आपका दान पूरी तरह से श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर परिसर के विकास में ही लगाया जा रहा है।
महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन
📌 महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा कुशेश्वरस्थान का भव्य रूप एवं विशेष कार्यक्रम देखने को मिलेगा।
📌 आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है और जल्द ही आप सभी के साथ साझा की जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
🔹बिरौल के SDO उमेश कुमार भारती ने बताया, मेरे इस पत्र के आलोक में बैंक के रीजनल मैनेजर, दरभंगा से बातचीत हो चुकी है।
🔹 18 फरवरी 2025 को अपराह्न 3:00 बजे दो RO लगाए जाएंगे—
- एक मंदिर परिसर के अंदर।
- एक खगड़िया धर्मशाला के अंदर।
🔹 यह कार्य बैंक के सीएसआर (Corporate Social Responsibility) फंड के तहत किया जा रहा है।
🔹 RO के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कुशेश्वरस्थान द्वारा निभाई जाएगी।
🙏 बैंक के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक आभार।
🚩 अब श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर और धर्मशाला में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और सत्य को पहचानें।
🛕 आप सभी इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित हैं!