प्रभाष रंजन, दरभंगा | जिले के कोतवाली थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बिहार सरकार के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल (आईएएस) ने पटना के अधिवेशन भवन में उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
बिहार के पहले अनुसंधानकर्ता बने प्रभात कुमार
- अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात), पटना की अनुशंसा पर बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP, Bihar Police) ने इस सम्मान को अनुमोदित किया।
- SI प्रभात कुमार ने ई-डीएआर (e-DAR) पोर्टल के माध्यम से बिहार में पहले अनुसंधानकर्ता बनने का गौरव प्राप्त किया, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- उनके इस कार्य को बिहार सरकार और परिवहन विभाग ने महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में सराहा।
सम्मान समारोह का आयोजन
- सम्मान समारोह का आयोजन 17 फरवरी 2025 को पटना के अधिवेशन भवन में किया गया।
- इस दौरान परिवहन विभाग, बिहार सरकार के सचिव संजय कुमार अग्रवाल (आईएएस) ने प्रभात कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
सड़क सुरक्षा में अहम योगदान
पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार के प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा मिल सका। उनके इस योगदान को यातायात विभाग और बिहार सरकार ने सराहा।