प्रभाष रंजन | Darbhanga | नेहरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बुधवार शाम करीब सात बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान भालपट्टी थाने के नैनाघाट निवासी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
अचानक सुनाई दी गोलियों की आवाज
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शाम के समय अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो सड़क पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद नेहरा और मनीगाछी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
अस्पताल में तोड़ा दम
घायल युवक को पहले सकरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। दरभंगा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आपसी विवाद में हत्या की आशंका
सूत्रों के अनुसार, हत्या का कारण आपसी विवाद हो सकता है। मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और नेहरा थाने के प्रभारी नीलेश ने घटना की पुष्टि की। पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
📌 इस तरह की घटनाओं से जुड़े अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें DeshajTimes.com