प्रभास रंजन। दरभंगा: बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए Anti Liquor Campaign के तहत नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 28 फरवरी 2025 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के सेनापथ गांव में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर अंतरजिला शराब गिरोह से जुड़े हैं। इसमें एक वैशाली दूसरा मुजफ्फरपुर का है।
🔹 बरामदगी और गिरफ्तार तस्कर
📌 214.0740 लीटर विदेशी शराब बरामद।
📌 01 टेंपो और 01 सेंट्रो कार जब्त।
📌 गिरफ्तार तस्कर:
1️⃣ सोनु कुमार (पिता- सुरेश राय, निवासी- वस्ती सेलवर, थाना- गोरील, जिला- वैशाली)
2️⃣ दीपक कुमार (पिता- रामबालक राय, निवासी- लीसन वार्ड नं-05, थाना- सकरा, जिला- मुजफ्फरपुर)
🔹 कानूनी कार्रवाई
➡ नगर थाना कांड सं. 41/25 दिनांक 28.02.25 दर्ज।
➡ धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज।
➡ अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।
📍 पुलिस लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है। प्रशासन ने लोगों से शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।