आंचल कुमारी | Darbhanga | कमतौल | छोटकी लाधा (वार्ड 13) स्थित एयरटेल टावर के बैटरी बैंक से 72 बैट्री चोरी हो गई। इस मामले में इंडस्ट्रियल टावर के टेक्नीशियन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कैसे हुआ मामला सामने?
नेटवर्क खराबी की शिकायत मिलने पर टेक्नीशियन गौड़ीशंकर सिंह (निवासी: दिग्घी, मुरलीगंज, मधेपुरा) और संतोष कुमार सुमन गुरुवार को छोटकी लाधा स्थित टावर कैंपस पहुंचे। वहां देखा कि बैटरी बैंक के तीनों ताले टूटे हुए थे और सभी 72 बैट्री गायब थीं।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) रविंद्र प्रसाद कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि चोरी योजनाबद्ध तरीके से की गई है और इसमें स्थानीय लोगों की संलिप्तता हो सकती है।
टावर कंपनियों के लिए बढ़ी चिंता
टावर से बैट्री चोरी की घटनाएं नेटवर्क प्रभावित करती हैं और कंपनियों को आर्थिक नुकसान भी होता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की है।