प्रभास रंजन । Darbhanga | बेंता थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की एक बाइक बरामद की है। हालांकि, एक आरोपी मोहम्मद सुलेमान फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार चोरों की पहचान:
- गोलू कुमार (बाकरगंज, लहेरियासराय)
- अमन यादव (बाकरगंज, लहेरियासराय)
- विजय चंद्र मिश्रा (कुर्थो गांव, घनश्यामपुर)
कैसे पकड़े गए आरोपी?
3 फरवरी 2025 को सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र के गनडोल गांव के राहुल कुमार की स्प्लेंडर बाइक डीएमसीएच शिशु विभाग से चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात बाकरगंज मोहल्ले में छापेमारी कर गोलू कुमार और अमन यादव को पकड़ा, जबकि विजय चंद्र मिश्रा को कुर्थो गांव से गिरफ्तार किया।
फरार आरोपी के घर से बरामद हुई चोरी की बाइक
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाइक फेकला गांव निवासी मोहम्मद सुलेमान के घर पर थी। पुलिस ने छापेमारी कर वहां से चोरी की बाइक बरामद कर ली, लेकिन सुलेमान फरार हो गया।
डीएमसीएच में चोरी पर लगेगा विराम?
थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, फरार सुलेमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। डीएमसीएच परिसर में आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर इन गिरफ्तारियों से अंकुश लगने की उम्मीद है।