back to top
10 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga में ट्रक UP नंबर, चालक राजस्थान का, अंतरराज्यीय कनेक्शन का भंडाफोड़, आम बगीचे से 79 कार्टन विदेशी शराब, नेटवर्क का असली सरगना कौन?

spot_img
spot_img
spot_img

📍 सतीश झा, देशज टाइम्स बेनीपुर (दरभंगा): बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पोहद्दी गांव में एक ट्रक से 79 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। यह ट्रक यूपी नंबर का है। चालक राजस्थान का है। सवाल है, सरगना कौन है?

🚨 दरभंगा के बेनीपुर में बड़ी शराब बरामदगी – ट्रक से 79 कार्टन विदेशी शराब जब्त, राजस्थान का चालक गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया, जो राजस्थान के जालौर जिले का निवासी बताया जा रहा है।

🔹बहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,शराब तस्करों की बड़ी खेप बरामद

🔴 थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पोहद्दी गांव के लक्ष्मीपुर टोला पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब उतारी जा रही है। इस सूचना पर सहायक निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में अधूरे पुल निर्माण होंगे 2025 में पूरे! मगर इनकी रूकी सैलरी

📌 पुलिस ने जब लक्ष्मीपुर कृष्ण मंदिर के पीछे आम के बगीचे में खड़े ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाई गई।

🔹 कुल कितनी शराब बरामद हुई?

🚛 ट्रक नंबर – UP 24 BT 1674 से बरामद शराब का विवरण –

रॉयल ग्रीन ब्रांड की विदेशी शराब

  • 750 ML की 40 कार्टन (बड़ी बोतलें)
  • 375 ML की 36 कार्टन (मध्यम बोतलें)
  • 180 ML की 3 कार्टन (छोटी बोतलें)
यह भी पढ़ें:  Darbhanga में असुरक्षित भगवान!

📌 कुल – 1520 बोतलें (लगभग 763 लीटर शराब) बरामद की गई।

🔹 चालक से पूछताछ जारी, तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा संभव

🔴 पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है, वहीं गिरफ्तार चालक सोहनलाल से पूछताछ जारी है।

📌 पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि –

  • शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी?
  • इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं?
  • दरभंगा में अवैध शराब का नेटवर्क कौन चला रहा है?
यह भी पढ़ें:  Big Politics | Darbhanga से RJD 'OUT'

📌 बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी जारी है, लेकिन पुलिस लगातार इस पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है।

🔹 बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी पर सवाल?

📌 बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन फिर भी विदेशी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही।

क्या बिहार में शराब माफिया पुलिस की मिलीभगत से तस्करी कर रहे हैं?
दरभंगा के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब कारोबार कैसे फल-फूल रहा है?
क्या पुलिस अब इस मामले में बड़े तस्करों तक पहुंचेगी?

📌 Deshaj Times पर पढ़ें दरभंगा की और खबरें

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें