दीपक कुमार | Muzaffarpur | कटरा प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन (फेज-2) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शशि प्रकाश ने की। इस बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक सभी दलित एवं महादलित परिवारों के लिए 100% शौचालय निर्माण सुनिश्चित किया जाए।
🔹 सभी अधिकारियों को निर्देश
बैठक के दौरान जीविका बीपीएम जीवक्ष कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी वंचित परिवारों को शौचालय की सुविधा मिले। बीडीओ ने विकास मित्र, जीविका दीदी, सीएमसी, स्वच्छता पर्यवेक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में दलित और महादलित परिवारों के लिए शौचालय निर्माण पूरा किया जाए।
🔹 “इज्जत घर” योजना के तहत तेजी से काम होगा
📌 बीडीओ चंदन कुमार ने कहा कि प्रथम चरण में “डोर टू डोर विजिट” और “गड्ढा खोदो अभियान” चलाया जाएगा, ताकि लाभार्थियों को जागरूक किया जा सके।
📌 शौचालय निर्माण से जुड़े अभियान:
- ✅ इवनिंग-मॉर्निंग फॉलोअप
- ✅ स्वच्छता पर्यवेक्षकों की निगरानी
- ✅ विकास मित्रों की सहायता से निर्माण कार्य तेज करना
📌 संकल्प – “हर दलित-महादलित परिवार को इज्जत घर”
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि सभी पात्र परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
🔹 मौके पर मौजूद अधिकारी एवं प्रतिनिधि
🔹 स्वच्छता पर्यवेक्षक, विकास मित्र, मुखिया गण और स्वच्छता ग्राही इस बैठक में उपस्थित थे और सभी को शौचालय निर्माण को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए।
📢 सरकार की इस पहल से कटरा प्रखंड में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा और दलित-महादलित परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।