Bihar में Cyber Fraud का नया फॉर्मूला! Call Merge से हो रही मिनटों में बैंक खाता खाली, जानिए कैसे बचें?…साइबर अपराधी अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को चूना लगाने में जुटे हैं। पटना साइबर थाना ने “कॉल मर्ज” तकनीक से हो रही ठगी को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कैसे होती है “कॉल मर्ज” ठगी?
➡ साइबर ठग बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर या किसी कंपनी के प्रतिनिधि बनकर पीड़ित को कॉल करते हैं।
➡ बातों में उलझाकर वे एक अन्य कॉल को कॉन्फ्रेंस पर जोड़ने को कहते हैं।
➡ यह कॉल बैंक की ओर से आने वाला एक ऑटोमेटेड OTP कॉल होता है।
➡ जैसे ही पीड़ित इसे कॉन्फ्रेंस पर जोड़ता है, ठग OTP सुन लेता है और बैंक खाते तक पहुंच बना लेता है।
➡ इसके बाद ठग बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर पीड़ित के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।
कैसे बचें इस साइबर ठगी से?
✔ अनजान कॉलर की बातों में न आएं और कोई कॉल मर्ज न करें।
✔ OTP, पिन, पासवर्ड या बैंकिंग जानकारी किसी से साझा न करें।
✔ बैंक कभी भी फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगता।
✔ संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या पुलिस को सूचित करें।
✔ अगर ठगी हो जाए, तो तुरंत बैंक और साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।
साइबर पुलिस की अपील
पटना साइबर थाना ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है, क्योंकि साइबर अपराधी हर दिन नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।