Darbhanga | श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए दरभंगा जिले के बिरौल निवासी प्रकाश कुमार झा के मोबाइल चोरी होने के बाद चोरों ने UPI के जरिए 1.96 लाख रुपये निकाल लिए।
कैसे हुआ फ्रॉड?
➡ प्रकाश कुमार झा, जो कि पिछले तीन साल से गोवा के पणजी में कार्यरत हैं, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आए थे।
➡ मंदिर के पास उनका मोबाइल चोरी हो गया।
➡ चोरी के तुरंत बाद उन्होंने अपना सिम बंद करवा दिया।
➡ तीन दिन बाद नया सिम चालू कराने पर पता चला कि खाते से 1.96 लाख रुपये की निकासी हो चुकी है।
➡ चौक पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UPI फ्रॉड से बचने के लिए ये करें:
✅ मोबाइल चोरी होते ही तुरंत अपने बैंक और UPI को ब्लॉक करवाएं।
✅ UPI पिन या बैंकिंग ऐप में सहेजे गए पासवर्ड किसी को न बताएं।
✅ सिम बंद कराने के साथ-साथ बैंक से ट्रांजैक्शन अलर्ट भी चेक करें।
✅ स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट लॉक और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।
👉 ध्यान दें: मोबाइल चोरी होने पर तत्काल UPI, बैंकिंग और ई-वॉलेट सेवाएं ब्लॉक करवा लें, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।