📍 खुटौना (मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट): होली के दिन जहां खुशियों का माहौल होना चाहिए था, वहीं झांझपट्टी डोमन गांव में दर्दनाक वारदात सामने आई। बदमाशों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की (Murder in Madhubani after entering the house on the pretext of Holi) रॉड से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मधुबनी में होली के बहाने घर में घुसे अपराधियों का तांडव
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद से गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। परिजन जहां शव से लिपट कर बिलख रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों में खुटौना थाना पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गुस्सा है। लोग थाना प्रभारी और सीएचसी के चिकित्सकों की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं।
पिता की पीट-पीटकर हत्या, बेटा गंभीर घायल
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों के पास लोहे की रॉड, लाठियां और धारदार हथियार थे। पहले रघुवीर साह पर हमला किया गया। जब उनके पिता सत्यनारायण साहू ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
मुख्य बिंदु:
✔️ घटना खुटौना थाना क्षेत्र के झांझपट्टी डोमन गांव की है।
✔️ होली खेलने के बहाने घर में घुसे हमलावरों ने हमला किया।
✔️ घायल रघुवीर साह ने नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया।
✔️ घायलों को मधुबनी रेफर किया गया, जहां सत्यनारायण साहू की मौत हो गई।
✔️ परिजन पुलिस और डॉक्टरों की भूमिका पर उठा रहे सवाल।
हमलावरों की पहचान और पुलिस कार्रवाई
✅ मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार, नामजद आरोपी: राजीव कुमार यादव, गणेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, आशीष यादव, सुरेंद्र यादव, कारी यादव, बूढ़ानाथ यादव, राम पुकार साहू और प्रियेश गोहित।
✅ थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।
✅ गांव में तनाव, स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता से नाराज।
कैसे हुआ हमला?
🔴 हमलावरों के पास लाठी, लोहे की रॉड और धारदार हथियार थे।
🔴 पहले रघुवीर साह पर हमला किया, बचाने आए पिता पर भी ताबड़तोड़ वार।
🔴 घायलों को खुटौना सीएचसी लाया गया, फिर मधुबनी रेफर किया गया।
🔴 इलाज के दौरान बुजुर्ग सत्यनारायण साहू ने तोड़ा दम।
📢 ग्रामीणों की मांग: आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय।
📌 मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस दबिश दे रही है।