आंचल कुमारी | Darbhanga | कमतौल थाना क्षेत्र के निकासी गांव में होली के दिन एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी कुछ लोगों को डीएमसीएच रेफर किया गया, जबकि अन्य का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है।
झड़प में कई लोग घायल, नामजद प्राथमिकी दर्ज
➡ पीड़ित अनिल दास ने गणेश दास, मोदी दास, अखिलेश दास सहित 27 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
➡ पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जब वह ऑटो से घर जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
➡ बचाने आई वार्ड सदस्या गुड़िया कुमारी और देवकली देवी पर भी हमला किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
छापेमारी में 6 गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
➡ रविवार को एसडीपीओ ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने निकासी गांव में छापेमारी की और 5 पुरुष व 1 महिला को गिरफ्तार किया।
➡ थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
➡ दूसरे पक्ष की ओर से भी आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
युवती से जबरन शादी का मामला बना विवाद की जड़
सूत्रों के अनुसार, विवाद एक युवक द्वारा युवती से जबरन शादी करने के मामले से जुड़ा है। होली के दिन एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
➡ पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके थे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
You must be logged in to post a comment.