
Darbhanga | लहेरियासराय थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी मारपीट और शराब मामले में संलिप्त थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
📌 मो. अकरम उर्फ आमीर – पिता मो. जाहीर, निवासी चंदनपट्टी, अशोक पेपर मील थाना
📌 मो. राजा उर्फ वसीम – पिता मो. अव्वास, निवासी खाजासराय, लहेरियासराय थाना
📌 शत्रुधन राम – पिता ठठोराम, निवासी पंडासराय
क्या है मामला?
➡ पुलिस के अनुसार, ये सभी मारपीट और शराब संबंधित मामलों में आरोपित थे।
➡ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
➡ आगे की जांच जारी है, और अन्य संभावित आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लगातार क्षेत्र में निगरानी रख रही है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।