Darbhanga | Government और Private School की सख्त निगरानी, नहीं होगी Advance Payment, जानें क्या मिला Darbhanga Education Department को आदेश ? जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025, अपार आईडी, ई-शिक्षा कोष, शिक्षकों की उपस्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन, पीएम पोषण योजना एवं असैनिक निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
बैठक के मुख्य बिंदु:
✅ अपार आईडी प्रविष्टि अनिवार्य
सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को अपार आईडी पर अनिवार्य रूप से प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश।
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) के साथ बैठक करने का आदेश।
✅ गणित एवं भाषा कौशल विकास अभियान
कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के 100 दिवसीय गणितीय एवं भाषा कौशल विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा।
मिडलाइन आंकड़ों की प्रविष्टि शीघ्र करने के निर्देश।
✅ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन
शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश।
✅ पीएम पोषण योजना एवं असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा
बिना कार्य पूर्ण हुए किसी को अग्रिम भुगतान नहीं करने का निर्देश।
सभी लंबित भुगतान शीघ्र निपटाने के निर्देश।
वित्तीय अनियमितता की जांच कर दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश।
✅ स्कॉलरशिप योजना पर विशेष बैठक
छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश।
उपस्थित अधिकारीगण:
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कृष्णानंद सदा
उप निदेशक, जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद
डीपीओ (शिक्षा) नवीन कुमार ठाकुर
डीपीओ जमाल मुस्तफा
अन्य संबंधित पदाधिकारीगण
उप निदेशक, जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा।