Bihar में थाना से 50 मीटर दूर, नहीं मिली फ्री में Ice-Cream! तो मुंह में पिस्तौल डालकर मारी गाेली, तो 240 मिनट में… @ संतोष पांडे, भागलपुर | लोदीपुर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम विक्रेता की हत्या करने वाले नामजद आरोपी को पुलिस ने 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
Bhagalpur News: कैसे हुई घटना?
24 मार्च की रात 11:50 बजे विशनपुर जिच्छो पोखर के पास भागवत गीता कथा का आयोजन हो रहा था।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagramआइसक्रीम विक्रेता संटू उर्फ दुःखन तांती (30 वर्ष) मेला में ठेला लगाकर आइसक्रीम बेच रहा था।
रात 11:45 बजे युवक पांडो यादव उर्फ पाण्डव ने आइसक्रीम खरीदने के विवाद में संटू को गोली मार दी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया।
संटू को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Bhagalpur News: मात्र 4 घंटे में गिरफ्तारी
लोदीपुर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर 4 घंटे के भीतर नामजद आरोपी पांडो यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया।
आरोपी के घर से लगे ठिकाने से हत्या में इस्तेमाल 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
Bhagalpur News: पुलिस का बयान
सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हत्या में प्रयुक्त हथियार की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।