Madhubani | हरलाखी | Madhubani की सनसनी, फुलहर हत्या कांड में Police Action में | हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक धर्मवीर मुखिया के भाई निरंजन मुखिया ने दो नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
हत्या से पहले हुआ था विवाद
📌 सोमवार देर शाम नाचारी चौक पर मृतक धर्मवीर मुखिया और आरोपियों महेंद्र सदा व देवेंद्र यादव के बीच विवाद हुआ था।
📌 रात में फुलहर कुशवाहा चौक के पास गेहूं के खेत में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
📌 हत्या के दौरान उसकी एक आंख भी फोड़ दी गई।
📌 मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव बरामद कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
🔹 पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की।
🔹 डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
🔹 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
🔹 हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
🔹 बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती ने कहा कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसएसबी कैंप पर उठे सवाल
⚠ हत्या स्थल एसएसबी कैंप के पास होने के बावजूद उन्हें भनक तक नहीं लगी, जिससे स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं।
⚠ कुछ लोग हत्या के पीछे अन्य कारण भी बता रहे हैं, जिसे पुलिस जांच में शामिल कर रही है।