
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स : तिलकेश्वर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रयाग सदा के पुत्र सत्यनारायण सदा, निवासी कुंज भवन, तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के रूप में की गई है।
गश्ती के दौरान पकड़ा गया युवक
तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक (Sub Inspector) परवेज अहमद सशस्त्र बल के साथ घोड़दौड़ में आयोजित चैती दुर्गा पूजा में ड्यूटी कर लौट रहे थे। इसी दौरान तेगच्छा पुल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे पकड़कर तलाशी ली, जिसमें युवक के पास से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने जानकारी दी कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।
पुलिस मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और युवक से पूछताछ भी जारी है।