प्रभास रंजन। Darbhanga। 08 अप्रैल 2025 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रामनगर ग्रिड से निकलने वाली 33 केवी पंडासराय फीडर से संपर्क में आने वाली पेड़ की टहनियों की कटाई-छंटाई का कार्य किया जाएगा।
लहरी टोला क्षेत्र में 33 केवी केबल रिपेयरिंग (केबल मरम्मत) का कार्य भी किया जाएगा, जिसके कारण 33/11 केवी पंडासराय पीएसएस से निकलने वाली 11 केवी जनरल फीडर की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
लहरी टोला
पंडासराय
खाजा सराय
बिचला टोला
पंडासराय पच गछिया
हाजमा चौक
बाकरगंज
अन्य आस-पास के क्षेत्र
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कार्य के दौरान सहयोग करें और असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारी पहले से कर लें।