back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 24, 2025

बेनीपुर में 69, अलीनगर में 29 Voters के नाम Deleted

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

सतीश झा, बेनीपुर, दरभंगा देशज टाइम्स। बेनीपुर (Benipur) और अलीनगर (Alinagar) विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची (Voter List) के अंतिम प्रकाशन के बाद शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) शंभूनाथ झा और आनंद उत्सव ने की, जिसमें सभी राजनीतिक दलों और मान्यता प्राप्त दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

- Advertisement - Advertisement

भौतिक सत्यापन और मतदान केंद्र निर्धारण पर जोर

बैठक में मतदाताओं के भौतिक सत्यापन (Physical Verification), मतदान केंद्र (Polling Booth) के निर्धारण और बीएलए (BLA) की नियुक्ति जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने जानकारी दी कि:

- Advertisement - Advertisement
  • 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 69 मतदाताओं का नाम प्रपत्र-7 के माध्यम से विलोपित किया गया।

    - Advertisement -
  • 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में 29 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: NH-27 पर शव रखकर मचा बवाल, मुकेश सहनी बोले- 'बीमार CM से नहीं संभल रहा बिहार'

मतदाता पंजीकरण एवं विलोपन के अद्यतन आंकड़े

मार्च 2025 में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार:

  • बेनीपुर विधानसभा में:

    • प्रपत्र-6 के तहत 759 आवेदन आए।

    • प्रपत्र-7 के तहत 21 आवेदन विलोपित किए गए।

  • अलीनगर विधानसभा में:

    • प्रपत्र-6 के तहत 615 आवेदन प्राप्त हुए।

    • प्रपत्र-7 के तहत 70 आवेदन विलोपित किए गए।

सभी आंकड़ों को मंथली पोलिंग डेटा के रूप में विभागीय पोर्टल पर अद्यतन (Update) कर दिया गया है।

भौतिक सत्यापन और मतदान केंद्र निर्धारण पर चर्चा

बैठक में सभी राजनीतिक दलों एवं मान्यता प्राप्त दलों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। चर्चा के मुख्य बिंदु रहे:

  • मतदाताओं का भौतिक सत्यापन (Physical Verification)

  • मतदान केंद्र का निर्धारण (Polling Station Finalization)

  • बीएलए (BLA) नियुक्ति संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश

कितने नाम विलोपित किए गए?

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने बताया:

  • 80 बेनीपुर विधानसभा से 69 मतदाताओं का नाम प्रपत्र 7 के माध्यम से विलोपित किया गया।

  • 81 अलीनगर विधानसभा से 29 मतदाताओं का नाम प्रपत्र 7 के आधार पर विलोपित किया गया।

  • मंथली पोलिंग डाटा को विभागीय पोर्टल पर अद्यतन (Updated) किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Ahilyasthan News: अहल्यास्थान खोई हुई चमक फिर से पाने को तैयार, करोड़ों के विकास और महोत्सव की जल्द दिखेगी भव्यता

बीएलए नियुक्ति और नए मतदाताओं का पंजीकरण

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि:

  • 18 वर्ष, 19 वर्ष तथा 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं (New Voters) का पंजीकरण तेज किया जाए।

  • छूटे हुए महिला मतदाताओं (Missing Women Voters) का विशेष अभियान चलाया जाए।

  • राजनीतिक दलों से बीएलए (Booth Level Agents) की नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया गया।

मार्च 2025 तक प्राप्त प्रपत्रों की संख्या

  • बेनीपुर विधानसभा (80):

    • प्रपत्र 6 के तहत: 759 आवेदन

    • प्रपत्र 7 के तहत: 21 आवेदन

  • अलीनगर विधानसभा (81):

    • प्रपत्र 6 के तहत: 615 आवेदन

    • प्रपत्र 7 के तहत: 70 आवेदन

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Ahilya Gautam Mahotsav : कमतौल में जीवंत होंगी आस्था, भव्य अहिल्या गौतम महोत्सव की सुंदर तैयारी

आगामी तैयारियां और निर्देश

  • प्रत्येक मतदान केंद्र (Polling Booth) में 1200 मतदाताओं के आधार पर नया गठन किया जाएगा।

  • मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन (Physical Verification) के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

1200 मतदाताओं के आधार पर मतदान केंद्र गठन की तैयारी

बैठक में निर्देश दिया गया कि 1200 मतदाताओं के औसत आधार पर नए मतदान केंद्रों के गठन की तैयारी शुरू की जाए।
साथ ही, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में मौजूद अधिकारी और प्रतिनिधि

इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:

  • आनंद उत्सव (निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अलीनगर)

  • सुदीप शंकर झा (उप निर्वाचन पदाधिकारी)

  • प्रखंड विकास पदाधिकारी – बेनीपुर, बहेड़ी, बिरौल, अलीनगर

  • सभी प्रमुख राजनीतिक दलों एवं मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

India Bangladesh Relations: बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में बढ़ती तल्खी, क्या टूटेगा दशकों का भरोसा?

India Bangladesh Relations: पड़ोसी धर्म निभाते भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अग्निपरीक्षा...

शरवरी वाघ का ‘न्यू ईयर तूफान’, ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में फ्लॉन्ट किया किलर फिगर!

Sharvari Wagh News: नए साल का खुमार अभी उतरा भी नहीं था कि बॉलीवुड...

India Nepal Border Dispute: मधवापुर में सीमा विवाद ने रोके नाले के निर्माण कार्य, जानिए पूरा मामला

सीमाओं की लकीरें सिर्फ कागज़ पर ही नहीं, ज़मीनी हकीकत पर भी गहरे निशान...

Indo-Nepal Border Dispute: मधवापुर में नाला निर्माण पर सीमा विवाद का साया, थमा विकास का पहिया

जब विकास की धारा सीमा के पत्थरों से टकराई, तब जाकर दिखा कि एक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें