Darbhanga Airport उड़ चला: अधिक फ्लाइट्स, बेहतर कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधा…Night Landing | Expansion | Civil Enclave…और क्या चाहिए? दरभंगा एयरपोर्ट से नाइट लैंडिंग का रास्ता साफ हो गया है। सर्वे टीम ने जांच पूरी की ली है।
Darbhanga Airport का इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण भी तेज
रक्षा मंत्रालय की टीम की हरी झंडी के बाद तय हो गया है कि दरभंगा से नाइट लैंडिंग जल्द शुरू होगी। MAFI योजना से दरभंगा एयरपोर्ट को CAT II सपोर्ट के साथ विमानों का परिचालन बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपा गया। वॉच आवर बढ़ाने की कवायद के बीच दरभंगा एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण भी तेज हो चुका है।
Night Landing की सुविधा जल्द
दरभंगा एयरपोर्ट से नाइट लैंडिंग (Night Landing) की सुविधा शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की सर्वे टीम ने तीन दिनों तक चली गहन जांच के बाद सर्वे कार्य पूरा कर लिया है।
लगातार तीन दिन चला सर्वे, रिपोर्ट जल्द रक्षा मंत्रालय को
रक्षा मंत्रालय की तकनीकी टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के सहयोग से निर्माणाधीन नए टर्मिनल स्थल पर तीन दिनों तक जांच की। अब सर्वे रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी, जिसके बाद नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू करने की औपचारिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दी जानकारी
सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर (MP Gopal Ji Thakur) ने जानकारी दी कि उन्होंने हाल ही में दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर के साथ बैठक कर रक्षा मंत्रालय से सर्वे टीम भेजने का आग्रह किया था। इसी पहल का नतीजा है कि जांच कार्य संपन्न हुआ।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि:
दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमानों की नाइट लैंडिंग के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जल्द मिलने की उम्मीद है।
एयरपोर्ट के विस्तार (Expansion) के लिए भी उन्होंने जरूरी प्रस्ताव तैयार करने और भेजने के निर्देश दिए हैं।
MAFI योजना और CAT-II टेक्नोलॉजी के उपयोग की तैयारी
डायरेक्टर ने सांसद को बताया कि एयरपोर्ट पर MAFI-2 योजना के तहत CAT-II टेक्नोलॉजी का उपयोग कर यात्री विमानों का परिचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। देश के अन्य एयरबेस की तरह दरभंगा में भी वॉच आवर (Watch Hour) को बढ़ाकर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक करने का प्रस्ताव है।
सिविल इंक्लेव और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर भी जोर
सांसद ठाकुर ने बताया कि:
24 एकड़ में नाइट लैंडिंग सुविधा और
912 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सिविल इन्क्लेव (Civil Enclave) के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
900 मीटर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और
600 मीटर मिट्टी भराई (Earth Filling) के कार्य तीन दिशाओं से दीवार निर्माण सहित प्रगति पर है।
दरभंगावासियों के लिए खुशखबरी
जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट से रात में भी यात्री विमानों का संचालन संभव होगा, जिससे पूरे मिथिला क्षेत्र के यात्रियों को अधिक फ्लाइट्स, बेहतर कनेक्टिविटी और यात्रा में सुविधा मिलेगी।