लखनऊ। गोमती नगर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, Lucknow Unit) में 20 नकली नोट मिलने के बाद महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। नकली नोट बरामद होने के बाद से आरबीआई अधिकारियों ने सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है।
नकली नोट मामले में पूछताछ शुरू
महानगर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
नकली नोट कहां से आए, इसकी जांच के लिए एजेंसियों से पूछताछ की जाएगी।
अभी नकली नोटों के मूल्य (Value) का विवरण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जांच जारी है।
आरबीआई से संबंधित सभी एफआईआर महानगर थाने में
महानगर थाना वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का जोनल थाना घोषित है।
इसी कारण आरबीआई से जुड़ी सभी एफआईआर महानगर थाने में दर्ज की जाती हैं।
पूर्व में भी नकली नोट बरामदगी के मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
महानगर थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त तहरीर पर नकली नोट से संबंधित मामला दर्ज किया गया है। अभी यह पता लगाया जा रहा है कि नकली नोट कितने मूल्य के हैं और किस माध्यम से RBI तक पहुंचे।
एजेंसियों से होगी पूछताछ
थाना प्रभारी के अनुसार, RBI लखनऊ इकाई से जुड़ी उन एजेंसियों से पूछताछ की जाएगी, जहां से नकली करेंसी आने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, सभी एजेंसियों की गहन जांच भी की जाएगी।
महानगर थाना है RBI का जोनल थाना
थाना प्रभारी ने बताया कि महानगर थाना को ही भारतीय रिजर्व बैंक का जोनल थाना घोषित किया गया है। इसलिए RBI से जुड़ी सभी FIR यहीं दर्ज होती हैं। इससे पहले भी नकली नोट मिलने पर महानगर थाने में मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।
निष्कर्ष: चिंता का विषय है
भारतीय रिजर्व बैंक जैसी प्रतिष्ठित संस्था में नकली नोटों का पाया जाना चिंता का विषय है। मामले की गहन जांच के बाद जिम्मेदार एजेंसियों पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।