Darbhanga । दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कुनौली चौक के निकट रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। असमा गांव से बारात लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
PM Modi Bihar Visit Live —
View this post on Instagram
मृतक की पहचान और घायलों के नाम
मृतक: शिबू साफी (62 वर्ष), निवासी असमा, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र।
घायल:
प्रकाश पासवान (60 वर्ष), असमा
ओपी पासवान (60 वर्ष), असमा
बबलू राम (40 वर्ष), अदलपुर
सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच (DMCH), Darbhanga में चल रहा है।
दुर्घटना का पूरा विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार:
असमा निवासी भुट्टा पासवान के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिबू साफी, प्रकाश पासवान, ओपी पासवान तथा बब्लू राम बोलेरो पर सवार होकर आधारपुर गांव जा रहे थे।
इसी बीच सुपौल-आधारपुर मार्ग पर कुनौली चौक के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद बोलेरो में चीख-पुकार मच गई। साथ चल रहे बारात के बस में सवार लोगों ने तत्परता से घायलों को बाहर निकाला।
शिबू साफी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायलों को तत्काल बिरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
गांव में पसरा मातम, गमगीन माहौल में पूरी हुई शादी की रस्म
मृतक शिबू साफी के शव को रात में ही असमा गांव लाया गया।
शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
शिबू साफी के दो पुत्र हैं।
हादसे के बावजूद गमगीन माहौल में शादी की रस्म पूरी की गई।