
दरभंगा/जाले, देशज टाइम्स – Darbhanga के जाले अंचल परिसर से कार्यपालक सहायक की बाइक चोरी हो गई है। लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों से लोगों में असुरक्षा का भाव है।
दिनदहाड़ कार्यपालक सहायक बैद्यनाथ पासवान की बाइक चोरी
जानकारी के अनुसार, जिले के जाले अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर से गुरुवार को दिनदहाड़ कार्यपालक सहायक बैद्यनाथ पासवान की बाइक चोरी हो गई। चोरी हुई बाइक की पहचान पैसन प्रो, नंबर BR07AL 6457 के रूप में हुई है।
काम में व्यस्त हो गए, जब दोपहर में निकले तो मिली गायब
सूत्रों के अनुसार, बैधनाथ पासवान ने रोज की तरह अपनी बाइक को कार्यालय परिसर में खड़ी की और अपने काम में व्यस्त हो गए। दोपहर करीब 3:30 बजे, जब वह बाहर आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने जाले थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी हो चुकी है चोरी
गौरतलब है कि करीब एक माह पहले, इसी कार्यालय परिसर से एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी बाइक चोरी हो चुकी है, जो अब तक बरामद नहीं हो सकी है।
लगातार घटनाओं से बढ़ी चिंता
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने बताया कि जाले क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि चोरों के अंदर प्रशासन का कोई डर नहीं दिख रहा है, और पुलिस अब तक इन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।
स्थानीय प्रशासन से मांग
CCTV कैमरे लगाने की मांग
सुरक्षा गार्ड की तैनाती
रात्रि गश्ती बढ़ाने की जरूरत
पिछली चोरी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए