केवटी। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ केवटी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम कैंडल मार्च निकाला। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ फूटा गुस्सा
कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुर्दाबाद’ और ‘आतंकी मुर्दाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए।
कैंडल मार्च सरस्वती पुस्तकालय से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय तक निकाला गया।
कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए शांति और एकता का संदेश दिया।
कैंडल मार्च में प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस आक्रोश मार्च में एनडीए के कई प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल रहे:
संतोष कुमार साह
सतीश कुमार यादव
विनोदानंद झा
श्रवण कुमार मिश्र
गुड्डू मिश्रा
श्रेयस दास (लोजपा)
मनोज कुमार गुप्ता (लोजपा)
रमण कुमार मिश्र (हम सेक्युलर)
विधायक ने दिया आतंकवाद के खिलाफ संदेश
विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि देश के खिलाफ किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता आतंकवाद और पाकिस्तान के मंसूबों का पुरजोर विरोध करते रहेंगे।