Bihar में 90 योजनाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा, 13 Vendors 36 Headmasters पर केस दर्ज, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला…मामला Bihar के लखीसराय जिले में विद्यालय विकास योजनाओं के तहत किए गए कार्यों में भारी फर्जीवाड़ा का है। इस मामले में शिक्षा विभाग के डीपीओ (District Program Officer) ने 13 संवेदकों (Vendors), 36 प्रधानाध्यापकों (Headmasters), एक कनीय अभियंता और एक सहायक सह कार्यपालक अभियंता पर केस दर्ज कराया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
दो प्राथमिकी दर्ज, 52 योजनाओं में फर्जीवाड़ा
शनिवार देर रात थाना में आवेदन देकर डीपीओ संजय कुमार ने 52 योजनाओं में फर्जीवाड़ा को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई।
स्थापना शाखा से 29 योजनाओं में
योजना एवं लेखा शाखा से 23 योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई।
महत्वपूर्ण: डीपीओ खुद स्थापना और योजना लेखा शाखा दोनों के प्रभारी हैं।
डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर जांच, 90 योजनाओं में गड़बड़ी उजागर
लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र ने कोषागार में भुगतान के लिए भेजी गई 321 योजनाओं की जांच कराई थी।
जांच में 90 योजनाओं में बिना स्थल निरीक्षण के भुगतान करने का खुलासा हुआ।
फिलहाल डीपीओ ने 52 योजनाओं में फर्जीवाड़ा को लेकर केस दर्ज कराया है।
योजना एवं लेखा शाखा: 23 योजनाओं में इनपर केस
6 वेंडर:
अमन ट्रेडर्स (नया बाजार)
नव्या इंटरप्राइजेज (वार्ड 02)
पंकज कुमार (रहाटपुर)
रजनीकांत रमण (आनंदपुर)
एसआरएस ट्रेडर्स (न्यू पुलिस लाइन)
सेना कुमार सुमन (लखीसराय)
17 प्रधानाध्यापक:
जयनारायण दास (उमवि पचाम चानन)
विकास कुमार पासवान (उमवि धनवह चानन)
सत्यनारायण मंडल (प्रावि सुंदरपुर चानन)
कृष्णनंदन मिस्त्री (उमवि जगुआजोर चानन)
आनंद कुमार (मवि लाखोचक चानन)
पूनम कुमारी (प्रावि बिछवे मुसहरी नीमतर चानन)
अन्य कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक
स्थापना शाखा: 29 योजनाओं में फर्जीवाड़ा का मामला
7 वेंडर:
दीक्षा इंटरप्राइजेज (नया बाजार)
सुधांशु कुमार (साबिकपुर)
शगुन (पुरानी बाजार)
रूपा कुमारी (बन्नुबगीचा चानन)
थालसा इंडीफिसेंस प्राइवेट लिमिटेड (संसार पोखर)
एसएसएस इंटरप्राइजेज (लखीसराय)
ओम प्रकाश ट्रेडर्स (कचहरी इंग्लिश वार्ड 05)
डीपीओ ने इन 19 प्रधानाध्यापकों पर भी केस दर्ज कराया
रविनंदन चौधरी (प्रावि बड़हिया नंबर 01)
राजाराम पासवान (मवि नौमा हलसी)
चंदन कुमार (प्रावि गौसपुर कजरा)
संजय कुमार (मवि सहूर)
स्नेहा कुमारी (प्रावि बेलदारी पीरपर)
शैलेश कुमार (उमवि गढ़ टोला बड़हिया)
नरेश प्रसाद यादव (प्रावि कमियांपुर)
अन्य कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक
कनीय अभियंता और सहायक अभियंता भी फंसे
डीपीओ ने कनीय अभियंता अभयपाल और सहायक सह कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार को भी नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। इन पर भी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने का आरोप है।
लखीसराय जिले में उजागर हुए इस बड़े फर्जीवाड़े ने शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें दिखा दी हैं।
प्रशासन अब दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।