होम Bihar | बिहार | News Darbhanga Darbhanga में शादी के दौरान Samastipur के किशोर का मर्डर, ‘अंजाम का था पहले से शक’

Darbhanga में शादी के दौरान Samastipur के किशोर का मर्डर, ‘अंजाम का था पहले से शक’

0
Darbhanga में शादी के दौरान Samastipur के किशोर का मर्डर, ‘अंजाम का था पहले से शक’
Minor from Samastipur murdered during wedding in Darbhanga । DeshajTimes.Com

दरभंगा शादी समारोह में आए समस्तीपुर के 14 साल के नाबालिग किशोर की हत्या हो गई है। रात में शादी सुबह खेत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दरअसल, शादी की रात से ही नाबालिग गायब था।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

सुबह, दरभंगा APM थाना क्षेत्र में सनसनी

बार-बार तलाश के बाद भी उसकी कहीं कोई खबर नहीं मिली। सुबह, दरभंगा APM थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या की खबर से हड़कंप मचा है। SP बोले- स्पष्ट है-मर्डर केस है।

समस्तीपुर के 14 वर्षीय धीरज कुमार की हत्या 

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के सिरनिया घाट में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान 14 वर्षीय धीरज कुमार की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुरनाही गांव का निवासी था।

रात में लापता हुआ, सुबह मिला खेत में शव

रामधनी सहनी की बेटी मनीषा की शादी में धीरज बारात के साथ पहुंचा था। बारात रात दो बजे पहुंची और चार बजे सभी ने खाना खाया। इसके बाद धीरज अचानक लापता हो गया। सुबह खोजबीन के दौरान उसका शव रेलवे गुमटी के पास खेत में मिला।

पुलिस जांच में जुटी, हत्या की आशंका परिजनों ने जताई

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी SP अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह मामला स्पष्ट रूप से हत्या का है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक के पिता हीरा चौधरी ने गांव के ही लक्ष्मण सहनी और उनके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से धमकी दी जा रही थी।

यह भी पढ़ें:  DCE Darbhanga की StartUp Culture Incentive: दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के छात्रों को मिला Real-Time Industry-Relevant Education Exposure

भीड़ जमा, जांच जारी

घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने कुछ साक्ष्य बरामद किए हैं और परिजनों से पूछताछ जारी है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें