बगहा/मधुबनी, देशज टाइम्स। खुद को एडीएम (ADM) बताकर प्रशासनिक रौब झाड़ने वाले फर्जी अधिकारी जय शंकर झा को पुलिस ने बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र, दस्तावेज और सरकारी वाहन के नाम पर जाल बिछा रखा था।
पुलिस एस्कॉर्ट की मांग से हुआ शक
सूत्रों के अनुसार, मधुबनी निवासी जय शंकर झा रामनगर थाने पहुंचकर खुद को एडीएम (Additional District Magistrate) बताते हुए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग करने लगा। थानाध्यक्ष को संदेह हुआ तो उससे पहचान पत्र मांगा गया।
जय शंकर झा ने तत्काल फर्जी एडीएम पहचान पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेजों की फोटोकॉपी दिखा दी। लेकिन दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
करता रहा बड़ा दावा, पर नहीं निकला असली अफसर
पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह कभी मोतिहारी में बीएचओ, फिर मुजफ्फरपुर में बीडीओ और बाद में एडीएम रहा है। हालांकि, कोई भी असली दस्तावेज उसके पास से नहीं मिला।
गाड़ी से मिला भारत सरकार लिखा बोर्ड
पुलिस ने आरोपी के पास से एक वाहन जब्त किया है जिस पर “भारत सरकार” लिखा था और फर्जी एडीएम बोर्ड लगा हुआ था।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पता लगाने में जुटी है कि उसने अब तक किन-किन जगहों पर फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया है।