धुएं से मुक्ति, स्वच्छ हवा – जीवन में सुधार। आज 111 गांवों में PNG गैस सेवा का शुभारंभ।41 गांवों में पहले ही पहुंच चुकी PNG गैस, 178 गांवों में चल रहा काम।गांवों में अब LPG नहीं, PNG से बनेगा खाना! दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला।
Delhi PNG Village Connection: 111 गांवों में शुरू हुई पाइप्ड नेचुरल गैस सुविधा
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने आज 111 ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) सुविधा की शुरुआत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा मिशन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि:
“प्रधानमंत्री मोदी का सपना हर रसोई से धुआं हटाने का था, और आज उसी दिशा में एक नया अध्याय लिखा गया है।”
2025 तक 311 गांवों में PNG सुविधा का लक्ष्य
दिल्ली सरकार अब तक 41 गांवों में PNG कनेक्शन उपलब्ध करा चुकी है। 178 गांवों में आवश्यक बुनियादी ढांचा विकास कार्य पहले ही हो चुका है। मंत्री सूद ने बताया कि 2025 के अंत तक 311 गांवों तक यह सुविधा पहुंचाई जाएगी।
स्वच्छ ऊर्जा की ओर बड़ा कदम
2022 तक दिल्ली के लगभग 30% गांव पारंपरिक ईंधनों (लकड़ी, कोयला, केरोसीन) पर निर्भर थे। लेकिन इस पहल से Indoor Air Pollution में कमी आएगी। श्वसन रोगों में सुधार होगा। जीवन की गुणवत्ता में इजाफा होगा।
दिल्ली ग्रामोदय अभियान का हिस्सा
यह परियोजना दिल्ली ग्रामोदय अभियान का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य: ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, परंपरागत, प्रदूषणकारी ईंधनों की निर्भरता कम करना,स्वास्थ्य और पर्यावरण सुधार को बढ़ावा देना है।
ऊर्जा भविष्य को साफ, सुरक्षित और विजन की सराहना
आशीष सूद ने कहा कि:
“यह पहल देश के ऊर्जा भविष्य को साफ, सुरक्षित और टिकाऊ बनाने की दिशा में शानदार प्रयास है।”