Darbhanga | शहर से लेकर नेशनल हाईवे तक सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु Darbhanga की बड़ी समस्या बन चुके हैं, जिससे रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार की नजर अब तक इस गंभीर मुद्दे की ओर नहीं गई है। यह बातें आम जनता प्रगति पार्टी के पदाधिकारियों ने लहेरियासराय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
आवारा पशुओं से जनता त्रस्त, सरकार मौन
सड़कों पर घूमते मवेशियों से दिन-प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
यातायात बाधित हो रहा है और सड़क सुरक्षा खतरे में है।
सरकार और प्रशासन की उदासीनता से जनता में नाराजगी है।
जन संवाद में उभर रही आम जनता की समस्याएं
प्रगति पार्टी के महासचिव डॉ. राकेश कुमार सिंह और राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष नारायण ने बताया कि
“जगह-जगह जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनता की वास्तविक पीड़ा सुनी जा रही है।“जनता ने बिजली, पानी, सड़क, सफाई और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं पर चिंता जताई है।
जनप्रतिनिधियों की नाकामी पर उठाए सवाल
पार्टी नेताओं ने कहा,
“एमएलए, एमपी या संवैधानिक पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं।“यह स्थिति लोकतंत्र की विफलता की ओर इशारा करती है।
प्रगति पार्टी की योजना: संवाद से समाधान
पार्टी विभिन्न जिलों में जन संवाद कर रही है ताकि
समस्याओं का ठोस समाधान और कार्ययोजना तैयार की जा सके।उद्देश्य है कि जनता की आवाज़ न केवल सुनी जाए, बल्कि उस पर एक्शन भी हो।